1.

आयोजन के महत्त्व के मुद्दे बताइए ।

Answer»

आयोजन के महत्त्व के मुद्दे निम्न है :

  1. आयोजन से धन्धाकीय इकाइयों की सभी परवृत्तियाँ व्यवस्थित होती हैं ।
  2. साधनों के अपव्यय को रोका जा सकता है ।
  3. आयोजन से अनिश्चितता घटती है ।
  4. आयोजन से सावधानी में वृद्धि होती है ।
  5. आयोजन ध्येय प्राप्ति के लिए उपयोगी होता है ।
  6. आयोजन से संचालकीय कार्यों में सरलता रहती है ।
  7. कर्मचारियों को सहकार आयोजन के माध्यम से प्राप्त होता है ।
  8. आयोजन द्वारा विभिन्न प्रवृत्तियों के साथ संकलन बना रहता है ।
  9. आयोजन के माध्यम से प्रभावशाली नियंत्रण रख सकते हैं ।


Discussion

No Comment Found