InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आयोजन परिवर्तनों को अंकुश में रखता है । |
|
Answer» यह विधान सत्य है । इकाई में आंतरिक एवं बाहरीय परिवर्तनों की असर रहती है । जैसे भाव में वृद्धि, माँग में कमी, तालाबंदी, स्पर्धा, कर्मचारियों की हड़ताल इत्यादि परिवर्तनों से इकाई की प्रवृत्तियों में परिवर्तन संभव बनता है । आयोजन तैयार करते समय भविष्य में होने वाले आंतरिक एवं बाहरीय परिवर्तनों का सामना करने के लिए कौन से विकल्पों का माध्यम लेना होना उसका पहले से ही अनुमान लगा लिया जाता है । अत: आयोजन से भविष्य के परिवर्तनों का सामना करने के लिए वर्तमान में ही योग्य विकल्प, योजनाएँ, योग्य व्यवस्था की रचना की जाती है । जिससे आयोजन परिवर्तनों को अंकुश में रखता है । |
|