InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आयोजन परिवर्तनशील होना चाहिए । किसलिए । |
|
Answer» आयोजन में अलग-अलग प्रकार की गणनाएँ और धारणाएँ होती है, लेकिन धन्धाकीय इकाइयों को प्रभावित करनेवाले बाह्य तत्त्वों के कारण समय, संयोगो और परिस्थिति अनुसार उसमें आवश्यक परिवर्तन करने पड़ते है । अत: आयोजन परिवर्तनशील होना चाहिए । क्योंकि परिवर्तनशीलता आयोजन की पूर्वशर्त है । |
|