1.

‘आयोजन से संचालकीय कार्यों में सरलता रहती है ।’ समझाइए ।

Answer»

आयोजन धन्धाकीय इकाई का आधारभूत कार्य है । प्रक्रिया के दौरान क्या करना है ? किस पद्धति से करना है ? और क्या करना है ? इसका उत्तर प्राप्त हो जाता है । इसके आधार पर व्यवस्थातंत्र, मार्गदर्शन और नियंत्रण के कार्यक्रम होते है । अत: हम कह सकते हैं कि आयोजन से संचालकीय कार्यों में सरलता रहती है ।



Discussion

No Comment Found