InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आयोजन संचालकीय कार्यों का मुख्य कार्य है । |
|
Answer» यह विधान सत्य है । संचालन के मुख्य कार्यों में से आयोजन मुख्य एवं प्रथम कार्य है । निर्धारित हेतु निश्चित होने के बाद इसे पूर्ण करने के लिए आयोजन बनाया जाता है । आयोजन का उपयोग व्यवस्थित हो इसलिए योग्य व्यवस्थातंत्र की रचना की जाती है । व्यवस्थातंत्र की रचना के पश्चात् कर्मचारी व्यवस्था की जाती है । कर्मचारी के द्वारा सरल एवं सहकार की भावना बढ़े इसलिए माहिती प्रेषण एवं कार्य आयोजन के अनुसार हुआ या नहीं इसलिए अंकुश रखा जाता है । इसलिए आयोजन संचालन का मुख्य कार्य है । |
|