1.

आयोजन स्थिरता को प्रेरित करता है । किस तरह ?

Answer»

आयोजन एक तरह से कार्यक्रम है । जिनका भविष्य के साथ सम्बन्ध है । आयोजन को अमल में रखते समय उत्पन्न होने वाली विपरीत परिस्थिति में अधिकारी या कर्मचारी परिवर्तन नहीं कर सकते । इनमें परिवर्तन करने की जोखिम लेना पसन्द नहीं करते और आयोजन का अमल करते हैं । इस तरह कहा जाता है कि आयोजन जड़ता को अर्थात् स्थिरता का प्ररित करता है ।



Discussion

No Comment Found