InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
आयोजन सतत प्रक्रिया है । |
|
Answer» यह विधान सत्य है । इकाई की स्थापना करते समय उद्देश्य निश्चित किया जाता है । उद्देश्य को समयानुसार सफल बनाने के लिए आयोजन तैयार किया जाता है । आयोजन यह संचालकीय कार्यों में से सबसे महत्त्वपूर्ण एवं प्रथम कार्य है । आयोजन निश्चित हेतु समयानुसार पूर्ण होने के पश्चात् पुनः इकाई में आंतरिक एवं बाहरीय परिबलों को ध्यान में रखते हुए उद्देश्य निश्चित किया जाता है । इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पुन: आयोजन तैयार किया जाता है । अत: आयोजन यह सतत चन्नने वाली प्रक्रिया है । |
|