1.

अब अगर हम उस जगह बाकी आधे सीन की शूटिंग करते, तो पहले आधे सीन के साथ उसका मेल कैसे बैठता ? – उसमें से ‘कंटिन्युइटी’ नदारद हो जाती’ – इस कथन के पीछे क्या भाव है ?

Answer»

पथेर पांचाली फिल्म के दृश्य में अपू के साथ काशफूलों के बन में शूटिंग करनी थी। सुबह शूटिंग करके शाम तक सीन का आधा भाग चित्रित हुआ। निर्देशक, छायाकार, छोटे अभिनेता-अभिनेत्री सभी इस क्षेत्र में नवागत होने के कारण बौराए हुए ही थे, बाकी का सीन बाद में चित्रित करने का निर्णय लेकर सब घर चले गए।

सात दिन बाद शूटिंग के लिए उस जगह गए. बीच के सात दिनों में जानवरों ने ये सारे काशफूल खा डाले थे। उस जगह बाकी आधे सीन की शूटिंग करते, तो पहले आधे सीन के साथ उसका मेल नहीं बैठता। उसमें ‘कंटिन्युइटी’ नदारद हो जाती। दृश्य दर्शकों के गले नहीं उतरता, वह उन्हें अस्वाभाविक लगता।



Discussion

No Comment Found