1.

अधिगम क्या है? इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?

Answer»

ANSWER:

सीखना या अधिगम (LEARNING) - एक व्यापक सतत् एवं जीवन पर्यन्त चलनेवाली प्रक्रिया है। मनुष्य जन्म के उपरांत ही सीखना प्रारंभ कर देता है और जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है। धीरे-धीरे वह अपने को वातावरण से समायोजित करने का प्रयत्न करता है। इस समायोजन के दौरान वह अपने अनुभवों से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करता है। इस प्रक्रिया को मनोविज्ञान में सीखना कहते हैं। जिस व्यक्ति में सीखने की जितनी अधिक शक्ति होती है, उतना ही उसके जीवन का विकास होता है। सीखने की प्रक्रिया में व्यक्ति अनेक क्रियाऐं एवं उपक्रियाऐं करता है। अतः सीखना किसी स्थिति के प्रति सक्रिय प्रतिक्रिया है।

उदाहरणार्थ - छोटे बालक के सामने जलता दीपक ले जानेपर वह दीपक की लौ को पकड़ने का प्रयास करता है। इस प्रयास में उसका हाथ जलने लगता है। वह हाथ को पीछे खींच लेता है। पुनः जब कभी उसके सामने दीपक लाया जाता है तो वह अपने पूर्व अनुभव के आधार पर लौ पकड़ने के लिए, हाथ नहीं बढ़ाता है, वरन् उससे दूर हो जाता है। इसीविचार को स्थिति के प्रति प्रतिक्रिया करना कहते हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि अनुभव के आधार पर बालक के स्वाभाविक व्यवहार में परिवर्तन हो जाता है।

(सीखना – अनुभव द्वारा व्यवहार का परिवर्तन हैं।)

सामान्य अर्थ में अधिगम व्यव्हार में परिवर्तन को कहा जाता है।परंतु सभी तरह के व्यवहार में हुए परिवर्तन को अधिगम नही कहा जाता है।

अधिगम या प्रशिक्षण के ट्रांसफर का सामान्य अर्थ

"किसी एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान ,आदतों ,दृष्टिकोण अथवा अन्य अनुकरियो का अन्य किसी अन्य परिस्थिति में अनुप्रयोग करना.

अधिगम की परिभाषायें (DEFINATION of learning)

1.स्किनर के अनुसार,"- सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया हैं।"

2.क्रो एंड क्रो के अनुसार "सीखना ,आदतों ,ज्ञान,व अभिवृत्तियों का अर्जन है।

3.वुडवर्थ के अनुसार-."नवीन ज्ञान और नविन प्रतिक्रियो को प्राप्त करने की प्रक्रिया,अधिगम

प्रक्रिया है।

अधिगंम की विशेषताये (CHARACTERISTIC of learning)

1-अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है।

2-अर्जित व्यवहार की प्रकृति अपेक्षाकृत स्थायी होती है।

3-अधिगंम जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है।

4-अधिगंम एक यूनिवर्सल प्रक्रिया है।

5-अधिगंम उद्देश्यपूर्ण एवं लक्ष्य निर्देशित होता है।

6-अधिगंम का संबंद अनुभवो की नवीन व्यवस्था से होता है।

7-अधिगम वातावरण एवं क्रियाशीलता की उपज है।

8-अधिगम हेतु एक परिस्थिति से दूसरी परिस्थिति में स्थानान्तरण होता है।



Discussion

No Comment Found