1.

अधिकारीतंत्र (अफसरशाही) के अनिष्टों (दोष) की जानकारी दीजिए ।

Answer»

सरकार की सत्ता प्रभाव अधिकारीतंत्र में अधिक केन्द्रित होने लगा हैं । भ्रष्टाचार, भाई-भतिजावाद, अप्रमाणिकता, बिनकार्यक्षमता, गैररीति, जवाबदारी से दूर भागना आदि प्रवृत्तियाँ अधिकारी तंत्र के लिए अनिष्टकारक हैं । इसलिए इन्हें रोकने के लिए प्रशासन में सतर्कता आयोग, लोकपाल, लोकायुक्त की आज आवश्यकता बढ़ी है ।



Discussion

No Comment Found