1.

अधिकेन्द्र को परिभाषित कीजिए​

Answer»

न्द्र को परिभाषित  कीजिए​।✎... अधिकेंद्र की परिभाषा के अनुसार भूतल का वह बिंदु जो भूकंप के उद्गम केंद्र के एकदम निकटतम होता है, अधिकेंद्र कहलाता है।सरल अर्थों में कहें तो पृथ्वी की सतह का वह स्थल बिंदु, जो भूकंप के उद्गम केंद्र से सबसे कम दूरी पर स्थित होता है, अधिकेंद्र कहा जाता है। इसी स्थल बिंदु यानी अधिकेंद्र पर ही भूकंपीय तरंगों की ऊर्जा का सर्वाधिक विमोचन होता है।  ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found