InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अलैंगिक जनन की अपेक्षा लैंगिक जनन का क्या लाभ है ? |
|
Answer» लैंगिक जनन निम्नलिखित करणों से अलैंगिक जनन कि अपेक्षा लाभकारी है - (i) लैंगिक जनन में नर और मादा से प्राप्त होने वाले नर युग्मक और मादा युग्मक के निषेचन से लैंगिक जनन होता है चूँकि ये दो भिन्न प्राणियों से प्राप्त होते है इसलिए संतान विशेषताओं कि विविधता को प्रकट करते है । (ii) लैंगिक जनन से गुणसूत्रों के नए जोड़े बनते है । इससे विकासवाद की दिशा को नए आयाम प्राप्त होते है । इससे जीवों में श्रेष्ठ गुणों के उप्तन्न होने के अवसर बढ़ते है । |
|