1.

अमीना का मन क्यों गद्गद् हो गया?

Answer»

• हामिद बूढ़ी दादी अमीना के लिए मेले में तीन पैसों से चिमटा खरीदकर लाता है।

• उसके पास केवल तीन ही पैसे हैं । उनके सारे दोस्त तरह – तरह के खिलौने और मिठाइयाँ खरीदते हैं।

• हामिद अपनी दीदी अमीना रोटियाँ तवे से उतारते वक्त जलती उंगलियों को याद करके उसके लिए

• चिमटा खरीदकर ले जाता है । वह दुपहर तक खाली पेट रहता है । वह कुछ खाता – पीता तक नहीं ।

• इसलिए अपने प्रति हामिद का प्यार, श्रद्धा, प्रेम और निस्वार्थ भावना को देखकर बूढी दादी अमीना का मन गद्गद् हो गया ।



Discussion

No Comment Found