InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अम्ल वर्षा क्या है ? इसके कारणों पर प्रकाश डालिए ? |
|
Answer» Answer: अम्ल वर्षा (ACID RAIN) की परिभाषा अम्ल वर्षा (acid rain) का वास्तविक अर्थ उस वर्षा, हिम, ओला और कुहरा से है जिसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) के अतिरिक्त सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOX) घुले हों, जिनसे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) तथा नाइट्रिक अम्ल (HNO3) बनते हैं. |
|