1.

अन्दाज-पत्र का विचलन से आप क्या समझते है ?

Answer»

अन्दाज-पत्र में दर्शायी गई प्रवृत्तियों से सम्बन्धित आँकड़ों को ध्यान में रखकर प्रवृत्तियाँ की जाती है । यह पूर्ण होने के बाद वास्तविक परिणाम के आँकड़े प्राप्त करके उन्हें अन्दाज-पत्र के आँकड़े के साथ तुलना करके दोनों के मध्य जो अन्तर पाया जाये, उन्हें अन्दाज-पत्र का विचलन (Budget Variances) कहा जाता है, जो कि सकारात्मक अथवा नकारात्मक हो सकता है ।



Discussion

No Comment Found