InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अनिल व् उसके कुछ दोस्त स्कूल से घर जाते समय अचानक देखते है की बिजली कड़कने की आवाज के साथ बारिश प्रारंभ हो जाती है | वे अपने को सुरक्षित रखने के लिए स्थान तलाशने है , तभी वहाँ से गुजरते हुए डॉ . वर्मा उन्हें अपनी कार में बैठाकर घर सुरक्षित पहुँचा देते है | उससे सभी बच्चो के माता -पिता अत्यंत प्रसन्न होते है तथा डॉ . वर्मा को धन्यवाद देते है | उपरोक्त अनुच्छेद को पढ़कर उत्तर दीजिए - कार के भीतर के सभी किस प्रकार सुरक्षित थे ? |
| Answer» बंद कार के भीतर बैठने पर यदि बहार बिजली भी गिरती तो कार उसके लिए एक स्थिर विद्युत आवरण का कार्य करके कार के भीतर के लोगो को सुरक्षित रखती | | |