InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
अणुगति सिद्धांत की कौन-सी अवधारणाऐं निम्नलिखित नियमो की संख्या करने में सहायक है ? (a) डालटन का आंशिक दाब का नियम (b) ग्राह्म का विसरण नियम |
|
Answer» (a) गैसों के अणु लगातार गति करते रहते है तथा उनकी गति एक-दूसरे से स्वतंत्र होती है जिस कारण प्रत्येक अणु कुल गैसीय दाब में एक निश्चित योगदान देता है | (b) गैसीय अणु की औसत स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा परमताप के समानतापी होती है | `m_(1)m_(1)^(2) = m_(2)u_(2)^(2)` अथवा `(u_(2))/(u_(1)) = (r_(2))/(r_(1)) = sqrt((m_(1))/(m_(2))) = sqrt((M_(1))/(M_(2)))` |
|