1.

अणुसूत्र `C_(3)H_(6)O` वाला कार्बनिक यौगिक (A) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक के साथ अभिक्रिया करके (B) बनाता है। (B) को आयोडीन तथा कॉस्टिक क्षार के साथ गर्म करने पर पीले रंग का एक क्रिस्टलीय ठोस तथा एक कार्बोक्सिलिक अम्ल का सोडियम लवण प्राप्त होता है। (A), (B) तथा ग्रिगनार्ड अभिकर्मक की पहचान कीजिए तथा प्रयुक्त अभिक्रियाओं की समीकरण लिखिए।

Answer» Correct Answer - प्रोपेनल, ब्यूटेन-2-ऑल, `CH_(3)MgBr`
चूँकि यौगिक (B) आयोडोफोर्म अभिक्रिया में पीले रंग का क्रिस्टलीय ठोस आयोडोफोर्म बनाता है अतः यौगिक (B) में `CH_(3)CO-` अथवा `CH_(3)CHOH-` समूह उपस्थित होना चाहिए। अतः यौगिक (A) एक ऐल्डिहाइड तथा ग्रिगनार्ड अभिक्रिया `CH_(3)MgBr` होना चाहिए। सन्निहित अभिक्रियाओं को निम्न प्रकार लिखा जा सकता है-
`{:(" O OMgBr OH"),(" || | |"),(CH_(3)-CH_(2)-C overset(CH_(3)MgBr)(rarr) CH_(3)-CH_(2)-C-CH_(3) overset(H_(2)O //H^(+))(rarr)CH_(3)-CH_(2)-C-CH_(3)),(" | | |"),(" H H "CH_(3)),(" "underset((A))("प्रोपेनल")" "underset((B))("ब्यूटेन-2-ऑल")):}`
अतः यौगिक (A) प्रोपेनल तथा यौगिक (B) ब्यूटेन-2-ऑल है। प्रयुक्त ग्रिगनार्ड अभिकर्मक `CH_(3)MgBr` है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions