1.

anopcharik Patra medical college mein Pravesh ke liye chune Jane par Apne Mitra ko Patra likhkar Badhai dijiye​

Answer»

ANSWER:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय राहुल,

 हेलो  राहुल आशा करता  हूँ, तुम  ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाने के   लिए बधाई देना चाहता  हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम आज अपनी मेहनत से यहाँ तक पहुंच गए | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |  मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।  तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना ।जल्दी मिलते है |

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions