| 1. |
Answer this one for me plz |
|
Answer» सेवा में, आयुक्त महोदय, खाद्य विभाग, नई दिल्ली विषयः खाद्य -पदार्थो में मिलावट रोकने हेतु पत्र महोदय जी, मैं आपका ध्यान दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में खाद्य-पदार्थों मुख्यतः दाल और चावलों में होने वाली मिलावट की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। प्रारम्भ में ये समस्या केवल थोड़ी बहुत मिलावट तक सिमित थी लेकिन अब इस समस्या ने विकट रूप धारण कर लिया है जिससे लोंगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। चावल दाल में मिले छोटे प्लास्टिक के टुकड़े कंकड़ आदि रह जाने की वजह से लोगों को पाचन सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही हमारे क्षेत्र में पथरी की बीमारी भी बढ़ गयी है। अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप खाद्य- पदार्थो में होने वाली मिलावट को रोकने के लिए सरकारी दुकानों के साथ साथ बाकी किरयाना दुकानों पर भी छपा मारे और हमारे लिए बिना मिलावट के खाद्य पदार्थो की आपूर्ति करें। धन्यवाद भवदीय दिव्या |
|