1.

अंतर लिखिए : हिमालय की नदियाँ – प्रायद्धिपीय नदियाँ ।

Answer»
हिमालय की नदियाँप्रायद्धिपीय नदियाँ
1. ये नदियाँ सदाबहार होती है ।ये नदियाँ मौसमी होती है ।
2. इनमें बारहों महीने पानी भरा रहता है ।इनमें कुछ महीने ही पानी भरा रहता है ।
3. गर्मी में हिमालय की बर्फ पिघलने से पानी भरा रहता है ।इनका जल भंडार मात्र वर्षाऋतु पर आधारित होता है ।
4. ये नदियाँ लम्बी और चौड़ी है ।ये नदियाँ छोटी और शंकरी है ।
5. इनका उद्गम स्थान हिमालय है ।अधिकांश प्रायद्विपीय नदियाँ पश्चिमी घाट से निकलती है ।
6. ये नदियाँ लम्बी दूरी तय करती है, जिससे डेल्टा बनाती है ।ये नदियाँ कमदूरी और तेज प्रवाह के कारण खाईयाँ बनाती है ।
7. ये अपने मार्ग में मैदान बनाती है ।ये अपने मार्ग में झरने (प्रपात) बनाती है ।
8. ये नदियाँ जल परिवहन के लिए उपयोगी हैये नदियाँ जलविद्युत के लिए उपयोगी है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions