1.

अंतरिक्ष यान का एक छोटा हिस्सा बड़े भाग से अलग होने लगा। इस छोटे हिस्से में दोयात्री थे । यह छोटा हिस्सा चाँद के चक्कर लगा रहा था)अंतरिक्ष यान का दरवाज़ा खुला । आर्मस्ट्रांग सीढ़ियों से धीरे-धीरे उतरा ) उसने चाँद परअपना पाँव रखा । तब उसने कहा, "यह मनुष्य का सबसे छोटा कदम है और मानव जाति की एकबड़ी सफलता है ।" सारा संसार खुशी से झूम उठा ।दूसरा यात्री- एविन आत आल्ड्रिन भी यान से उतरा । दोनों चाँद पर चलने लगे। वे रुक-रुककर, लड़खड़ाकर चल रहे थे । वहाँ से जब उन्होंने पृथ्वी को देखा तो वे खुशी से उछल पड़े।जानते हो क्यों? इनसान ने धरती से चाँद को देखा है लेकिन पहली बार किसी ने चाँद से धरतीको देखा । है न मज़ेदार बात!the story​

Answer»

EXPLANATION:

धरती और सूर्य DHARTI AUR SURYA



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions