1.

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरपेक्ष गरीबी को समझाइए ।

Answer»

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरपेक्ष गरीबी निश्चित करने के लिए गरीबी रेखा सामान्य रूप से किसी एक वर्ष के दरम्यान औसत युवा उम्र व्यक्ति द्वारा उपयोग में लिये जानेवाले संसाधनों के खर्च द्वारा निश्चित किया जाता है । अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी रेखा निश्चित करने के लिए विश्व बैंक द्वारा वर्ष 2005 में समखरीद शक्ति के आधार पर दैनिक आय 1.25 डॉलर निश्चित की । जो 1990 के वर्ष में 1 डॉलर और 2015 में 1.90 डॉलर निश्चित किया गया है । इस प्रकार जिस व्यक्ति की दैनिक आय 1.90 डॉलर से कम हो वह निरपेक्ष गरीब कहलाता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions