Saved Bookmarks
| 1. |
अनुच्छेद लेखन 'मेरा प्रिय त्योहार' |
|
Answer» मैरा प्रिय त्यौहार ¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯मूझे वैसे तो सभी त्यौहार बहुत पसंद है, दिवाली पर दीपक जलाना, पटाके जलाना, गणेश चतुर्थी पर आरती आदि मुझे बहुत पसंद है! किंतु इन सब मे से मुझे सबसे अच्छा त्यौहार होली का लगता है| इस दिन हमारा रंगो के साथ खेलना, एक दूसरे को रंग लगाना, एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहना मुझे बहुत पसंदी है, इस दिन हम अपनी सभी दुश्मनी भूलाकर एक दूसरे के साथ सौहार्द एवं प्रेम के भाव से एक दूसरे को रंग लगाते है ओर अपने से बडों का आशीर्वाद लेते है, इसीलिए मुझे यह त्यौहार सबसे प्रिय लगता है| |
|