1.

अपाकर्षण स्थानांतरण किसे कहते हैं ?

Answer»

जब ग्रामीण समाज में निवास करनेवाले लोग धंधे, व्यवसाय या नोकरी के पर्याप्त अवसर अपने गाँव में न हों या आर्थिक प्रवृत्ति के लिए दूसरा विकल्प न हो या अपर्याप्त हो, शिक्षा के पर्याप्त अवसर न हो तब उन्हें अनिवार्य रुप से शहरों में आना पड़ता है तो उसे अपाकर्षण स्थानांतरण कहते हैं ।

अपाकर्षण परिबलों में प्राकृतिक आपदाएँ, मानवसर्जित दंगे, युद्ध, रूढिचुस्त वातावरण, जड़ प्रवृत्ति आदि का भी समावेश होता है । क्योंकि इन कारणों से भी अनिवार्य रुप से शहरों में जाना जाता है ।



Discussion

No Comment Found