| 1. |
अपना ए०टी०एम० कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए बैंक प्रबंधक को पत्र लिखिए । |
|
Answer» एटीएम कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए बैंक प्रबंधक को पत्र ऐसे लिखें शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, कलंबाग रोड, पटना 24 फरवरी, 2020 विषय: एटीएम कार्ड खो जाने की सूचना देने के संबंध में महोदय, मैं आपसे बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं आपके बैंक शाखा में खाताधारी हूं और मैं यह पत्र अपने एटीएम कार्ड खो जाने के संबंध में लिख रहा हूं। मैं दो दिनों पहले पटना बाज़ार में घूम रहा था। मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं था। भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजर कर जब मैं घर आया तो मेरा एटीएम कार्ड खो गया था। मेरे खाते में दो लाख से ऊपर की राशि है जिसका खाता संख्या 12345768 है। अतः आप मेरे एटीएम कार्ड को निरस्त कर दें ताकि उस कार्ड से कोई निकासी का हो सके। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा। आपका विश्वासी, विमल कुमार श्रीवास्तव, पटना |
|