Saved Bookmarks
| 1. |
अपने बड़े भाई को खेलों में पुरस्कार पाने पर बधाई देते हुएपत्र लिखिए |
|
Answer» अपने बड़े भाई को क्रिकेट में पुरस्कार पाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखें स्थान पटना दिनांक 1 मार्च 2020 आदरणीय भैया जी सादर प्रणाम मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हम लोगों को जब यह खबर मिली कि आप क्रिकेट में विजेता हुए हैं तब हम सब अति प्रसन्न है । अब लोगों को इतनी खुशी हुई कि हम उसे बयां नहीं कर सकते । मां और पिता जी सभी लोग इतने खुश हुए कि सभी लोगों ने लड्डू बांटे और खाए । मुझे पता है तुम जब आओगे तो हम सब मिलकर एक पार्टी रखेंगे और उसे खूब इंजॉय करेंगे । आप सभी को आप पर गर्व है । आपका छोटा भाई अर्जुन |
|