1.

अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए जिसमे प्रातःभम्रण के लाभ के बारे मे बताए

Answer»

EXPLANATION:

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली

11 जनवरी 2021

प्रिय भाई,

सदा खुश रहो। आज ही तम्हारा पत्र मिला। यह जानकर मुझे बड़ा ही दुःख हुआ कि तुम अस्वस्थ हो और इलाज से कोई लाभ नहीं हो रहा। तुमने लिखा है कि जब से तुम्हारा स्वास्थ्य गिरा। है। तब से तुम्हारा किसी काम में जी नहीं लगता, तुम्हें खाना अच्छा नहीं लगता, नींद भी ठीक नहीं आती। स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो गया है, बात-बात पर गुस्सा आता है। किसी से बात करना भी अच्छा नहीं लगता। इसलिए में तुम्हें यह पत्र लिख रहा हूँ ।

तुम्हे हमेसा प्रातःभम्रण के बारे में बताने जा रहा हूँ। प्रातःभम्रण हमारे स्वस्त को अच्छा रखता है । हमारे मन को संत करता है ।

पिताजी को मेरा प्रणाम देना

तुम्हारा मित्र

AAA BBB



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions