InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Apne mitra ko hindi basha padne aur labh batate hue patra likhiye |
| Answer» 75/5, लवकुश नगरजयपुर (राजस्थान)दिनांक : 05 मार्च, 2019प्रिय मित्र सुदामा,तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैंने नर्वी कक्षा में हिन्दी विषय का चयन कर लिया है। आज के युग में हिन्दी की विशेष उपयोगिता है। हिन्दी हमारी राजभाषा है, सभी कार्यालयों तथा संस्थाओं में भी हिन्दी भाषा में कार्य होता है। हमारी राष्ट्रभाषा भी हिन्दी है और उसे ही लोगों ने विदेशी बना दिया था। हमें अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिए, तुम विदेश में रहकर अपनी मातृभाषा हिन्दी मत भुला देना मुझे तो अपनी हिन्दी भाषा व भारतीय संस्कृति पर गर्व है। अपने मम्मी व पापा को मेरा चरण स्पर्श कहिएगा।आपका मित्रकन्हैया | |