| 1. |
Apne Mitra ko Yog ka mahatva batate Hue Patra likhiye |
Answer» योग का महत्व बताते हुए मित्र को पत्रExplanation: बी 41/2 ज्वालापुरी नांगलोई नई दिल्ली - 110025 12.11.2019 प्रिय मित्र राघव मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने लिखा था कि तुम्हारे शरीर में बहुत दर्द रहता है और जो दवाइयां खाने के बाद भी यह ठीक नहीं हो रहा है। मैं तुम्हें बताना चाहूंगा कि यदि तुम योग करोगे तो तुम्हारा शरीर दर्द कुछ समय में ठीक हो जाएगा और तुम पहले की तरह तंदुरुस्त हो जाओगे। हालांकि शुरुआती दिनों में तुम्हें योग से अवश्य दर्द होगा परंतु तुम जानते ही हो कि मेरे पिताजी ने योग के सहारे ही अपनी अस्थमा जैसी बीमारी का इलाज किया है। योग का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है और योग बड़े से बड़ी बीमारियों को ठीक करने में सफल रहा है। तो मैं तुम्हें इतना ही कहना चाहूंगा कि तुम रोजाना योगा करो और अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाओ। तुम्हारा मित्र रघु। ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले: अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए। अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र |
|