Saved Bookmarks
| 1. |
अपने मोहल्ले के लोगों को तालाबंदी के प्रेम का पालन करने के अनुग्रह करते हुए एक सूचना तैयार करें |
Answer» सूचनासभी मोहल्ले के लोगों को यह सूचित किया जाता है कि तालाबंदी को प्रेम से पालन करें .इस महामारी में तालाबंदी से ही हम इस महामारी से बाहर निकल पाएंगे . वरना कोविड-19 को रोकना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा .वैसे तो इसने महामारीका रूप ले लिया है . परंतु तालाबंदी से से रोका जा सकता है अतः सभी मोहल्ला वासियों से यह अनुरोध है कि कृपया कर तालाबंदी का प्रेम स्वरूप पालन करें धन्यवाद |
|