1.

अपने मुहल्ले के अपेक्षित पार्क के समुचित रख-रखाव की व्यवस्था के लिए निगम आयुक्त को एक पत्र लिखिए।

Answer»

कृष्ण कुमार पटेल

212, अंबेडकर नगर

बड़ौदा

दिनांक : 20 मार्च ,20.......

आयुक्त

नगर-निगम

बड़ौदा

प्रिय महोदय

निवेदन है कि जब अंबेडकर नगर की स्थापना हुई थी तो

योजनाकार ने इस क्षेत्र के निवासियों के लिए एक पार्क के

स्थान निश्चित किया था तथा तत्कालीन निगमायुक्त महोदय ने

कई वृक्ष, फूलों के पौधे, बच्चो के खेलने के विभिन्न यंत्र आदि

भी लगवाए थे।

मुझे अत्यंत खेद से लिखना पड़ रहा है कि विगत कुछ वर्षों

से यह पार्क पूरी तरह से उपेक्षित हैं। फूलों के पौधे सुख गए

हैं। बच्चो के झूले तथा अन्य खेलने के यंत्र टूट-फूट गए हैं तथा

कई वृक्ष भी काट दिए गए हैं। पार्क मात्रा कूड़ा फेंकने का स्थान

बनकर रह गया है जिससे निरंतर दुर्गंध उठती रहती हैं। इससे

इस क्षेत्र में बीमारी फैलने का भी डर हैं। इस संबंध में कई बार

संबंधित अधिकारियों को भी लिखा तथा व्यक्तिगत रूप से भी

अनुरोध किया, परंतु सब व्यर्थ रहा है।

आशा है आप व्यक्तिगत रुचि लेकर इस पार्क को पुनर्जीवन

देने की कृपा करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

कृष्ण कुमार पटेल



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions