1.

अपनी कक्षा के 10 छात्रों में से 3 को चुनने के लिए आप लॉटरी विधि का उपयोग कैसे करेंगे? चर्चा करें।

Answer»

अपनी कक्षा के 10 छात्रों में से 3 छात्रों को चुनने के लिए हम लॉटरी विधि का प्रयोग इस प्रकार करेंगे
⦁    सर्वप्रथम कागज की एक ही आकार की 10 चिटें तैयार करेंगे।
⦁    इन चिटों पर छात्रों का नाम अलग-अलग चिट पर लिखेंगे।
⦁    चिटों को एक बक्से/घड़े में डालकर अच्छी तरह हिलाएँगे।
⦁    बक्से/घड़े से एक-एक करके तीन चिट निकालेंगे।
⦁    निकाली गई चिटों पर अंकित छात्रों के नाम ही लॉटरी विधि से निकाले गए छात्रों के नाम होंगे।



Discussion

No Comment Found