Saved Bookmarks
| 1. |
Application on tc in hindi |
|
Answer» सेवा में , श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय डिएभी दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा : वर्ग शिक्षक विषय : टीसी के संबंध में । महाशय सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे आठवी कक्षा का टीसी मांगता हूं। दरअसल मैं और मेरा पूरा परिवार भोपाल शिफ्ट होने वाला है इसलिए हमें टीसी की आवश्यकता है अगर आप हमें आठवीं की टीसी दे देते हैं तो भोपाल में मुझे नवी कक्षा में एडमिशन हो जाएगा । और मेरी पढ़ाई जारी रह सकेगी । अतः आपसे अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी सी देने का कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा आपका विश्वासी छात्र नेतन्याहू वर्ग : ०८ क्रमांक : ०५ खंड : ( अ ) |
|