1.

अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है इसकी विवेचना कीजिए

Answer» विज्ञान ज्ञान का वह क्रमबद्ध और सम्पूर्ण अध्ययन है जो कारण और परिणाम के सम्बन्ध की व्याख्या करता है। आर्थिक सिद्धान्तों एवं नियमों के निर्माण के लिए अर्थशास्त्र वैज्ञानिक नीति का प्रयोग करता है। सामान्य नियमों का निर्माण करके अर्थशास्त्र एक सही एवं उचित मात्रा में आर्थिक घटनाओं की व्याख्या करने की शक्ति भी रखता है। अत: यह एक विज्ञान भी है।


Discussion

No Comment Found