1.

अर्थशास्त्र के तीन विभिन्न घटकों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए

Answer» Bj<br>उपभोग, उत्पादन एवं वितरण ये तीन अर्थशास्त्र के मुख्य घटक\xa0हैंउपभोग (consumption) :\xa0उपभोग एक क्रिया है जिसके अंतर्गत हम अपनी आवश्यकताओं की प्रत्यक्ष संतुष्टि के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं के उपयोगिता मूल्य का प्रयोग करते है |\xa0जैसे -\xa0वस्तुओं का उपभोग (The consumption of Articles) :\xa0भोजन लेना, चाय पीना, दूध पीना, कपडे पहना, जूते पहनना, कार चलाना, पुस्तकें\xa0पढ़ना आदि वस्तुओं का उपभोग है |\xa0सेवाओं का उपभोग (The consumption of services):\xa0डॉक्टर से ईलाज करवाना, दरजी से कपडे सिलवाना, मोची से जूते पॉलिश करवाना, शिक्षक से शिक्षा लेना, वकील से केस लड़वाना आदि सेवाओं का उपभोग है |\xa0उत्पादन (Production) :\xa0वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कच्चे माल को उपयोगी वस्तुओं में परिवर्तित कर उपभोग लायक बनाया जाता है ताकि वस्तु की उपयोगिता तथा सेवाओं में वृद्धि की जा सके, उत्पादन कहलाता है |\xa0जैसे- गेंहु एवं चीनी जैसे कच्चे माल के उपयोग से बिस्कुट बनना एक उत्पादन क्रिया है | मेडिकल कॉलेज द्वारा छात्रों को डॉक्टर बनाना, लॉ कॉलेज द्वारा छात्रों को\xa0वकील बनाना आदि सेवा क्षेत्र में उत्पादन के उदाहरण हैं |\xa0वितरण (Distribution):\xa0वितरण एक क्रिया है जिसमें उत्पादन के कारकों जैसे - भूमि, श्रम, पूँजी एवं उद्यम\xa0के बीच आय का सही प्रकार से वितरण, ताकि अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सके | यह एक अध्ययन का विषय है जिसे वितरण का सिद्धांत कहा जाता है |\xa0


Discussion

No Comment Found