1.

Arthshatra kya he

Answer» अर्थशास्त्र की विषय-वस्तु आर्थिक इकाइयों का आर्थिक व्यवहार है जो वे व्यक्तिगत रूप में अथवा समूहों के रूप में करती है। अर्थशास्त्र की विषय-वस्तु को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जाता है:\tव्यष्टि अर्थशास्त्र\tसमष्टि अर्थशास्त्र\tव्यष्टि अर्थशास्त्र:\xa0व्यष्टि अर्थशास्त्र में व्यक्तिगत आर्थिक इकाइयों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है, जैसे एक उपभोक्ता, एक गृहस्थ, एक उत्पादक तथा एक फर्म इत्यादि।\tसमष्टि अर्थशास्त्र:\xa0समष्टि अर्थशास्त्र में संपूर्ण अर्थव्यवस्था के स्तर पर आर्थिक समस्याओं अथवा आर्थिक\xa0समूहों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है; जैसे राष्ट्रीय आय, रोज़गार, सामान्य कीमत स्तर आदि।विशिष्ट अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किए जाने वाले विषय निम्नलिखित है:\tव्यष्टि अर्थशास्त्र\xa0की विषय-वस्तु\xa0समष्टि अर्थशास्त्र की विषय-वस्तु1.\xa0उपभोक्ता का सिद्धान्त 1.\xa0राष्ट्रीय आय तथा रोज़गार\xa02.\xa0उत्पादक व्यवहार सिद्धान्त\xa02.\xa0राजकोषीय और मौद्रिक नीतियाँ\xa03.\xa0कीमत निर्धारण\xa03.\xa0अपस्फीति तथा स्फीति\xa04.\xa0कल्याण अर्थशास्त्र 4.\xa0सरकारी बजट,\xa0विनिमय दर और भुगतान शेष\t


Discussion

No Comment Found