1.

अर्थतंत्र के मजबूत ढाँचे के लिए औद्योगिकीकरण जरूरी है ? कैसे ?

Answer»

औद्योगिक क्षेत्र द्वारा लोहा, स्टील, सीमेन्ट जैसी वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है जो देश में सिंचाई योजना, सड़क-रास्ते, पुल आदि के निर्माण में उपयोगी हैं । इसके उपरांत उद्योगों द्वारा वाहनव्यवहार के साधन जैसे कि बस, ट्रक, रेलवे, हवाई जहाज, कार, द्विचक्रीय वाहन आदि उपलब्ध करवाये जाते हैं । जो अर्थतंत्र के ढाँचे को मजबूत बनाता है । संरक्षण से संबंधित शस्त्रों का उत्पादन करने से अर्थतंत्र विदेशों पर से अवलंबन कम होता है । और अर्थतंत्र मजबूत बनता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions