1.

audyogikaran se aap kya samajhte hain

Answer»

औद्योगीकरणएक सामाजिक तथा आर्थिक प्रक्रिया का नाम है। इसमें मानव-समूह की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बदल जाती है जिसमेंउद्योग-धन्धोंका बोलबाला होता है। वस्तुत: यहआधुनीकीकरणका एक अंग है। बड़े-पैमाने की उर्जा-खपत, बड़े पैमाने पर उत्पादन, धातुकर्म की अधिकता आदि औद्योगीकरण के लक्षण हैं। एक प्रकार से यहनिर्माणकार्यों को बढ़ावा देने के हिसाब से अर्थप्रणाली का बड़े पैमाने पर संगठन है।



Discussion

No Comment Found