1.

औपचारिक (Formal) और अनौपचारिक (Informal) सूचनासंचार के बीच अन्तर बताइए ।

Answer»
अन्तर के मुद्देऔपचारिक माहिती संचारअनौपचारिक माहिती संचार
1. अर्थव्यवस्थातंत्र के स्वरूप पर आधारित माहिती संचार को औपचारिक माहिती संचार कहते हैं ।मानवीय संबंध एवं मित्रता पर आधारित माहिती को संचार अनौपचारिक माहिती संचार कहते हैं ।
2. आधारितऔपचारिक माहिती संचार व्यवस्थातंत्र के नीति नियमों पर आधारित होता है ।अनौपचारिक माहिती संचार व्यवस्थातंत्र के नीति नियमों पर आधारित नहीं होता ।
3. हेतु (उद्देश्य)इकाई के निर्धारित उद्देश्य को सफल बनाने के लिए औपचारिक माहिती संचार किया जाता है ।आपसी सहकार मैत्रीभाव आत्मीयता के हेतु से अनौपचारिक माहिती संचार किया जाता है ।
4. स्वरूपऔपचारिक माहिती संचार में भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण होता है ।अनौपचारिक माहिती संचार मौखिक होने से भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण नहीं होता ।
5. प्रमाणऔपचारिक माहिती संचार में भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण होता है ।अनौपचारिक माहिती संचार मौखिक होने से भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण नहीं होता ।
6. उदाहरणअनियमित कर्मचारी को निश्चित अधिकारी के द्वारा लिखित में दिया जानेवाला मेमो या नोटिस यह औपचारिक माहिती संचार का उदा है ।जनरल मेनेजर के द्वारा इकाई का निरीक्षण करते समय बैठे हुए कर्मचारी को कार्य करने की सूचना दी जाय यह अनौपचारिक माहिती संचार का

उदाहरण है ।

7. अंकुश व देखरेखअंकुश व देखरेख की आवश्यकता रहती है ।अंकुश व देखरेख की आवश्यकता नहीं रहती है ।
8. समयकार्यस्थल पर व समय पर औपचारिक सूचना संचार होता है ।किसी भी स्थल पर, कार्य समय के अलावा भी अनौपचारिक सूचना संचार होता है ।
9. पूर्ववत जानकारीइसमें कौन, किसे जानकारी देगा यह पूर्व से विदित रहता है ।जानकारी का स्वरूप तथा विधि पूर्व से विदित नहीं रहती हैं । समय पर उत्पन्न होती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions