| अन्तर के मुद्दे | औपचारिक माहिती संचार | अनौपचारिक माहिती संचार |
| 1. अर्थ | व्यवस्थातंत्र के स्वरूप पर आधारित माहिती संचार को औपचारिक माहिती संचार कहते हैं । | मानवीय संबंध एवं मित्रता पर आधारित माहिती को संचार अनौपचारिक माहिती संचार कहते हैं । |
| 2. आधारित | औपचारिक माहिती संचार व्यवस्थातंत्र के नीति नियमों पर आधारित होता है । | अनौपचारिक माहिती संचार व्यवस्थातंत्र के नीति नियमों पर आधारित नहीं होता । |
| 3. हेतु (उद्देश्य) | इकाई के निर्धारित उद्देश्य को सफल बनाने के लिए औपचारिक माहिती संचार किया जाता है । | आपसी सहकार मैत्रीभाव आत्मीयता के हेतु से अनौपचारिक माहिती संचार किया जाता है । |
| 4. स्वरूप | औपचारिक माहिती संचार में भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण होता है । | अनौपचारिक माहिती संचार मौखिक होने से भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण नहीं होता । |
| 5. प्रमाण | औपचारिक माहिती संचार में भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण होता है । | अनौपचारिक माहिती संचार मौखिक होने से भविष्य के लिए आवश्यक प्रमाण नहीं होता । |
| 6. उदाहरण | अनियमित कर्मचारी को निश्चित अधिकारी के द्वारा लिखित में दिया जानेवाला मेमो या नोटिस यह औपचारिक माहिती संचार का उदा है । | जनरल मेनेजर के द्वारा इकाई का निरीक्षण करते समय बैठे हुए कर्मचारी को कार्य करने की सूचना दी जाय यह अनौपचारिक माहिती संचार का उदाहरण है । |
| 7. अंकुश व देखरेख | अंकुश व देखरेख की आवश्यकता रहती है । | अंकुश व देखरेख की आवश्यकता नहीं रहती है । |
| 8. समय | कार्यस्थल पर व समय पर औपचारिक सूचना संचार होता है । | किसी भी स्थल पर, कार्य समय के अलावा भी अनौपचारिक सूचना संचार होता है । |
| 9. पूर्ववत जानकारी | इसमें कौन, किसे जानकारी देगा यह पूर्व से विदित रहता है । | जानकारी का स्वरूप तथा विधि पूर्व से विदित नहीं रहती हैं । समय पर उत्पन्न होती है । |