1.

औपचारिक पत्र – विद्यालय में पुस्तकें मँगवानें के लिए प्रधानाचार्या को पत्र​

Answer»

ANSWER:

सेवा में,

श्रीमान पुस्तकालय अध्यक्ष,

__________ (स्कूल का नाम),

__________(शहर का नाम)

तिथि : __________

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि बहुत समय हो गया है हमारे विद्यालय में कोई में पुस्तक नहीं आई है। कई विषयों की नवीनतम पुस्तकें हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं हैं।

मेरे बहुत से सहपाठियों को पुस्तकालय में पुस्तक ना मिलने पर बहुत परेशानी हो रही है। यहाँ अधिकतर बच्चे नई पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं।

आपसे प्रार्थना है की हमारे प्रिंसिपल से अनुमति लेकर नई पुस्तके मंगवाने की कृपा की जाये।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions