1.

बाह्रा लक्षणों के आधार पर निम्नलिखित कथनों की पुष्टि कीजिए । (अ) पौधे के सभी भूमिगत भाग सदैव मूल नहीं होते । (ब) फूल एक रूपान्तरित प्ररोह हैं ।

Answer» (अ) भोजन संग्रहित करने वाले एवं चिरकालिकता (वर्षों जीवित रहने वाले) पौधों के तने भूमि के अन्दर रहते हैं । भूमि के अन्दर रहने के कारण ये तने जड़ों के समान दीखते हैं किन्तु जड़ों से भिन्न होते हैं । अग्रलिखित लक्षणों के आधार पर भूमिगत तनों को जड़ से पहचाना जाता हैं : (a) नोड तथा इन्टर नोड की उपस्थिति,
(b) शल्क पत्तियाँ तथा कलिकाएँ ।
(ब) फूल एक रूपान्तरित प्ररोह हैं - पुष्प में देखिये ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions