1.

बाजार दर्शन ले कसार बताते हुए इसके उद्देश्य का वर्णन स्पष्ट कीजिए​

Answer»

ANSWER:

एनाकोंडा तो ख़ैर फ़िल्म का सांप था लेकिन उत्तराखंड के कॉर्बेट के जंगलों में लोगों ने ऐसा सांप देखा जिसकी लंबाई मानो ख़त्म ही न होती हो.

कालाढूंगी इलाक़े में एक मरा हुआ विशाल किंग कोबरा मिला है. इसकी लंबाई 23 फुट 9 इंच है और दावा है कि ये शायद दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा हो सकता है.

अभी तक किंग कोबरा की सर्वाधिक दर्ज लंबाई 18 फुट 9 इंच ही मानी गई है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास पवलगढ़ इलाक़े में जब कुछ महिलाएं लदुवागढ़ झरने के पास से गुज़र रही थीं तो उन्होंने पत्थरों पर कुछ ख़ून लगा हुआ देखा, जब पास गईं तो पाया कि एक नाग मरा हुआ है.

उन्होंने ही सामुदायिक पर्यटन के लिए काम कर रही कॉर्बेट ग्राम विकास समिति को इसकी सूचना दी.



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions