1.

बैंक धोखाधड़ी की बढ़ती समस्या पर निबंध​

Answer»

बैंक धोखाधड़ी की बढ़ती समस्या पर निबंध​:

बैंक धोखाधड़ी की समस्या भारत में बढ़ती ही जा रही है|  

बैंक धोखाधड़ी के कई प्रकार है:

नकली कागज़ बैंक में जमा करना जैसे की नकली दस्तावेज देकर खाता खुलवाना और खाते का गलत काम के लिए उपयोग करना |  नकली चैक , या डी.डी बना कर पैसे निकाल लेना|   किसी और के हूबहू हस्ताक्षर करके पैसे निकाल लेना|  जमीन या घर के नकली कागज़ देकर कर ऋण लेना और बाद में चुकता नहीं करना|  किसी के A.T.M का क्लोन बना कर पैसा निकालना इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग को हैक कर पैसे उड़ाना|  नकली बैंक वाला बोलकर लोगों को फोन कर O.T.P और पासवर्ड पूछ कर पैसे उड़ाना|  

इस धोखाधड़ी से बचने का सब से अच्छा  उपाय है| अपना बैंक खाता समय-समय पर चैक करते है|  A.T.M इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड न बताए | फोन पर बात करने की जगह नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर अपनी समस्या का हल पाए|



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions