InterviewSolution
| 1. |
बैंक खाते के प्रकार समझाइए । |
|
Answer» बैंक का कार्य बचत स्वीकारना है । बैंक में विभिन्न प्रकार के खाता खुलवाते समय तथा बैंक की अन्य सुविधाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (मध्यस्थ बैंक) के नियम के अनुसार KYC – (know your customer) के लिए फोटोवाला मान्य पहचानपत्र (ID) तथा पता का प्रमाण मांगती हैं । बैंक में चार प्रकार के खाते खुलवाये जाते है : (1) बचत खाता (1) बचत खाता (Saving Account) : ऐसा खाता विभिन्न व्यक्तियों अथवा वेतनभोगी कर्मचारियों द्वारा खुलवाया जाता है, जिसमें बचत का तत्त्व भी शामिल होता है । ऐसे खाते में निश्चित दर से ब्याज चुकाया जाता है । ऐसे खाते में जितने दिन के लिए जितनी रकम जमा होती है उतने दिन का ब्याज मिलता है । इसमें बैंक चेकबुक, ATM कार्ड आदि सेवाएँ प्रदान की जाती है । ऐसे खाते में चेक, ड्राफ्ट और नकद रकम जमा कराते है । ऐसे खाते में से चेक अथवा रुपया निकालने की चिट्ठी (Drawing Slip) द्वारा रकम निकाल सकते है । बैंक ऐसे खातेदार को न्यूनतम रकम जमा रखने हेतु बाध्य कर सकती है । इस प्रकार के खाते में सामान्यतः एक महिने में रुपया निकालने हेतु किये गये व्यवहारों की संख्या मर्यादित होती है । इस तरह का खाता व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के संयुक्त नाम से खुलवा सकते हैं । जिसमें वारसदार की नियुक्ति की जा सकती है । बचत खाता द्वारा बैंक को बड़े पैमाने में रकम मिल जाती है । (2) चालू खाता (Current Account) : यह खाता व्यक्ति अथवा धन्धाकीय इकाई के नाम से खुलवा सकते है । ऐसे खाते में सामान्यतः कोई ब्याज दिया नहीं जाता है । लेकिन बैंक द्वारा बैंक चार्जिस वसूल कर सकती है । ऐसे खाताधारकों को ऋण (Loan) की सुविधाएँ भी दी जा सकती है । ऐसे खाते में रुपया जमा करने में अथवा निकालने की संख्या पर कोई मर्यादा रखी नहीं जाती । ऐसा खाता सामान्यत: व्यापारी अथवा धन्धार्थी खुलवाते है । (3) रिकरिंग खाता : इस तरह का खाता बचत के उद्देश्य से खुलवाया जाता है कि जिसमें प्रति महिने निश्चित समय पर निश्चित रकम जमा करानी पड़ती है । ऐसे खाते में ब्याज की दर बचत खाते से अधिक तथा सावधि जमा योजना (Fixed Deposit) खाते से प्रमाण में कम होती है । इस खाते में समय सीमा पूर्ण होने पर बैंक द्वारा ब्याज सहित रकम चुकाई जाती है । (4) सावधि (निश्चित अवधि) जमा योजना खाता (Fixed Deposit Account) : बैंकों के लिए निश्चित समय बचत की रकम उपयोग कर सकें ऐसा स्त्रोत अर्थात सावधि जमा योजना खाता । इसमें बैंक तथा बचतकर्ता के मध्य पूर्व निर्धारित किये गए समय तक बचतकर्ता रकम नहीं उठा सकते । यदि परिपक्व समय से पहले रकम उठाई जाये तो ब्याज की दर कम/घट जाती है । समय पूर्ण होते ही ब्याज सहित रकम बैंक वापस चुकाई जायेगी ऐसा लिखित विश्वास/गारन्टी दी जाती है । ऐसी रकम निश्चित समय तक नहीं उठा सकते होने से बचत खाता व रीकरिंग खाते के प्रमाण में अधिक ब्याज मिलता है । |
|