| 1. |
बैंकिंग सेवा बोर्ड, नई दिल्ली के सचिव को लिपिक पद के लिए अपनी योग्यताओं का विवरण देते आवेदन पत्र लिखिए।answer me in hindi |
Answer» लिपिक के रिक्त पद के लिये आवेदन पत्रदिनांक – 20 जून 2019 सेवा में, श्रीमान सचिव महोदय, बैंकिंग सेवा बोर्ड, नई दिल्ली विषय — लिपिक के पद की भर्ती हेतु आवेदन पत्र सचिव महोदय, दिनांक 7 जून 2019 के ‘रोजगार समाचार’ पत्र के अंक में ‘बैंकिंग सेवा बोर्ड’ द्वारा दिये गये विज्ञापन के अनुसार लिपिक के रिक्त पद के लिये मैं अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यता व अन्य विवरण इस प्रकार है। नाम – सुमित वर्मा पिता का नाम — श्री रमाकांत वर्मा जन्म तिथि – 19 सितंबर 1993 पता – मकान नं. – 9/83, शक्ति नगर, दिल्ली -110054 शैक्षणिक योग्यता –
विशेष योग्यता — 1. अकांटिंग व टैली का पूर्ण ज्ञान (एक वर्षीय डिप्लोमा) 2. कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी। उपरोक्त योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं। वर्तमान समय में मैं एक प्राइवेट कंपनी में लिपिक पद पर विगत चार वर्षों से कार्यरत हूँ। श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। मैं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का वचन देता हूँ। धन्यवाद भवदीय सुमित वर्मा मकान नं. 9/83, शक्ति नगर, दिल्ली - 110054 |
|