1.

बच्चे काम पर जा रहे हैं से मिलती जुलती इसी विषय पर कविता लिखिए। ​

Answer» MAKE me BRAINLIST, BROTHER EXPLANATION:कोहरे से ढँकी सड़क पर बच्‍चे काम पर जा रहे हैंसुबह सुबहबच्‍चे काम पर जा रहे हैंहमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है यहभयानक है इसे विवरण के तरह लिखा जानालिखा जाना चाहिए इसे सवाल की तरहकाम पर क्‍यों जा रहे हैं बच्‍चे?क्‍या अंतरिक्ष में गिर गई हैं सारी गेंदेंक्‍या दीमकों ने खा लिया हैंसारी रंग बिरंगी किताबों कोक्‍या काले पहाड़ के नीचे दब गए हैं सारे खिलौनेक्‍या किसी भूकंप में ढह गई हैंसारे मदरसों की इमारतेंक्‍या सारे मैदान, सारे बगीचे और घरों के आँगनखत्‍म हो गए हैं एकाएकतो फिर बचा ही क्‍या है इस दुनिया में?कितना भयानक होता अगर ऐसा होताभयानक है लेकिन इससे भी ज्‍यादा यहकि हैं सारी चीज़ें हस्‍बमामूलपर दुनिया की हज़ारों सड़कों से गुज़रते हुएबच्‍चे, बहुत छोटे छोटे बच्‍चेकाम पर जा रहे हैं।


Discussion

No Comment Found