1.

बच्चों को रानी के शिशु पर क्रोध क्यों आया?

Answer»

बच्चे रानी से बहुत प्रेम करते थे। एक दिन वे सबेरे उठे तो देखा कि एक घोड़े का बच्चा भी रानी के पास खड़ा है। बच्चों के पूछने पर नौकर रामा ने बताया कि वह बच्चा रानी के पेट में था। रानी जो दाना-चारा खाती थी, उसे यह बच्चा खा जाता था और उसके पेट में सोता रहता था। यह जानकर बच्चों को बड़ा क्रोध आया। उन्हें लगा कि यह बच्चा तो किसी काम का नहीं है। यह कितनी बुरी बात है कि वह रानी के पेट में रहकर सारा दाना-चारा खा जाता था। बेचारी रानी कितना काम करती है, उन्हें अपनी पीठ पर लादकर घुमाती है और यह बच्चा मुफ्त में उसका खाया हुआ खाना हजम कर जाता था। यह सोचकर बच्चों को रानी के शिशु पर बड़ा क्रोध आया।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions