InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बचेंद्री पाल के बारे में मेजर कुमार ने कर्नल कूलर से क्या बातें कर रहे हैं |
|
Answer» बचपन से बहादुरी की मिसाल रहीं बछेंद्री पाल ने कई मुकाम बनाए हैं. उन्होंने वैसे समाज में अपनी पहचान बनाई है जहां महिलाओं को कमतर समझा जाता रहा है, उनके पढ़ने लिखने की चाहत का भी मजाक उड़ाया जाता है. बछेंद्री पाल को कोई आयरन लेडी कहता है तो कोई प्रेरणास्रोत बताता है. तो कोई जीवन में सबकुछ हासिल करने का दमखम रखने वाली शख़्सियत. उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. बछेंद्री का जीवन असधारण उपलब्धियों से भरा रहा है. उनका जीवन प्रतिबद्धता, पैशन और कठोर अनुशासन की मिसाल रहा है. |
|