1.

बड़े भाई साहब कहानी में छोटे भाई अपनी शालीनता का निर्वाह क्यों करता था? pls answer fast nd help me guys! thanks in advance​

Answer»

ANSWER:

परीक्षा में दूसरी बार भी पास होने पर छोटा भाई पढ़ाई लिखाई से दूर हो गया। एक दिन जब वह एक पतंग के पीछे दौड़ रहा था तो बड़े भाई साहब ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उसे बुरी तरह डांटा। बड़े भाई साहब ने उसे बताया कि केवल किताबी ज्ञान पर लेने से कोई महान नहीं बन जाता बल्कि जीवन की समझ अनुभव से आती है। बड़े भाई साहब छोटे भाई को बड़े ही सुंदर ढंग से समझाते हैं कि पढ़ लिख कर पास होना और जीवन की समझ होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। परीक्षा में केवल पास होना ही बड़ी बात नहीं है अभी तो अच्छे बुरे समय में अपने आप को उसके अनुसार ढाल लेना बड़ी बात है। बड़े भाई साहब उसे अपनी माता दादा और हेडमास्टर साहब का उदाहरण देकर समझाते हैं कि जीवन में अनुभव की अधिक आवश्यकता है और उनके पास उससे कहीं ज्यादा अनुभव है। बड़े भाई साहब की ऐसी ज्ञान वाली  बातों को सुनकर छोटे भाई के मन में उनके प्रति श्रद्धा उत्पन्न हो गई थी

Explanation:

Hope it helps you

Please mark me as the brainliest... ;)



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions